अचानक पहुंचे मुख्यमंत्री धामी आपदा कंट्रोल रूम, जाना हाल, अलर्ट रहने के दिये निर्देश!
अचानक पहुंचे मुख्यमंत्री धामी आपदा कंट्रोल रूम, जाना हाल, अलर्ट रहने के दिये निर्देश!
उत्तराखंड के 9 जिलों में आज मौसम विभाग का रेड अलर्ट है! ऐसे में पहाड़ से लेकर मैदान तक आफत की बारिश बरस भी रही है। वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खुद प्रदेश में भारी बारिश के अलर्ट के बाद नजर बनाए हुए हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में स्थित, आपदा कंट्रोल रूम का औचक निरीक्षण कर अधिकारियों से प्रदेश में मौसम की जानकारी ली और किसी भी तरीके की घटना पर तुरंत कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अचानक सचिवालय में बने आपदा कंट्रोल रूम पहुंचे, जहां पर उनके साथ मुख्य सचिव एसएस संधू भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने पूरे प्रदेश में हो रही भारी बारिश के बाद नुकसान का जायजा भी अधिकारियों से लिया साथ ही अलर्ट रहने को कहा है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रदेश में बारिश के अलर्ट को देखते हुए सभी विभागों को अलर्ट मोड पर रखा गया है। वहीं जिलाधिकारियों से कहा गया है कि, वो आपदा से निपटने के लिए हर संभव तैयारी रखे और अलर्ट रहे।
वहीं प्रदेश में बारिश के अलर्ट को देखते हुए एसडीआरएफ, एनडीआरएफ की भी तैनाती की गई है। डीआईजी एसडीआरएफ रिद्धिम अग्रवाल ने कहा की संवेदनशील स्थानों पर एसडीआरएफ की तैनाती है। घटना पर समय से रेस्क्यू हो सके इसके लिए सभी को अलर्ट पर रखा गया है। अग्रवाल ने कहा एनडीआरएफ एसडीआरएफ और पुलिस बल की तैनाती पहले से ही आपदा संभावित क्षेत्रों में की गई है और सभी अलर्ट मोड में हैं। वहीं आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव रंजीत सिन्हा ने भी बताया कि प्रदेश में भारी बारिश जारी है, लेकिन स्थिति कंट्रोल में है। पूरे प्रदेश में भारी बारिश को देखते हुए कंट्रोल रूम से नजर रखी जा रही है।