उत्तराखंड में डेंगू के साथ चिकनगुनिया ने बढ़ाई चिंता
देहरादून_ प्रदेश में डेंगू के मामले तो तेजी से बढ़ ही रहे हैं इसी बीच चिकनगुनिया के मामलों ने चिंता बढ़ा दी है। वर्तमान स्थिति यह है कि जहां एक और मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है तो वहीं, दूसरी ओर चिकनगुनिया बीमारी के टेस्ट की किट की आपूर्ति करने में भी स्वास्थ्य विभाग के पसीने छूट रहे हैं। इतना ही नहीं, कई बड़े नेता भी चिकनगुनिया बीमारी की चपेट में आ चुके हैं। डॉक्टर्स चिकनगुनिया के मामले पर लोगों को सावधानी बरतने के लिए कह रहे हैं।
बीते रोज जहां डेंगू के 20 नए मामले सामने आए थे तो वही चिकनगुनिया के 16 मामले एक ही दिन में आये हैं,, हालांकि अभी देहरादून जिले में ही चिकनगुनिया के मामले आए हैं। जिले में ये संख्या बुधवार तक 179 पहुंच चुकी है।
इतना ही नहीं जानकारी है कि बीजेपी के कई बड़े नेता भी इस बीमारी की चपेट में आ चुके हैं। जिसमें एक कैबिनेट मंत्री समेत पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता शामिल हैं।
दून मेडिकल कॉलेज के उप चिकित्सा अधिकारी एन एस खत्री ने कहा चिकनगुनिया होने पर मसल्स में दर्द होता है ,,अगर किसी को बुखार आता है तो वहां पर इस्तेमाल की टेबलेट ले सकता है, डॉक्टरी सलाह जरूर लें और ध्यान रखें।