चमोली में बादल फटने से तबाही, आशियानों पर बरपा कहर, वीडियो
बीती रात को आई भारी बारिश के चलते नारायणबगड़ तहसील के अंतर्गत पंती में बादल फटने से पहाड़ी से मलवा मौत का सैलाब बनकर बीआरओ में कार्य करने वाले मजदूरों के आशियानों पर कहर बनकर बरपा , घटना आज सुबह 5 बजे की है । अचानक पहाड़ी से तेज आवाज आई जिसके चलते लोगो मे जान बचाने को लेकर भगदड़ मच गई , लोगो की सूझबूझ के चलते सभी लोग समय से पहले अपने अपने आशियानों को छोड़ बाहर निकल गए थे नही तो कोई बड़ी जन हानि हो सकती थी , पहाड़ी से भारी मात्रा में आया मलवा मजदूरों के झोपड़ियों में घुस गया , जिसके कारण घरों में रखा सामान व झोपड़ियां जमीदोज हो गयी , पहाड़ी से आये मलवे में सड़कों पर भी जमकर तबाही मचाई , सड़क के किनारे खड़े एक दर्जन से अधिक वाहन भी मलवे की चपेट में आने से बुरी तरह छतिग्रस्त हो गए है । घटना की सूचना मिलते ही तहशील प्रशाषन मौके पर पहुच गया है और छति पूर्ति के आंकलन करने में जुट गया है । पंती में बादल फटने की इस पूरी घटना में कोई जन हानि नही हुई है ।