सीएम धामी ने ली विधायक पद की शपथ, विधानसभा देहरादून में ली शपथ
सीएम धामी ने ली विधायक पद की शपथ, विधानसभा देहरादून में ली शपथ
विधानसभा भवन में आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधायक पद की शपथ ली। वहीं सीएम को विधानसभा अध्यक्ष ऋतू खंडूरी ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्रियों के साथ भाजपा विधायक मौजूद रहे। साथ ही आपको बताते चले कि सीएम धामी ने चम्पावत विधानसभा से 55025 वोटों से ऐतिहासिक जीत कर रिकॉर्ड बनाया। वहीं बाकी प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई थी। जिसके बाद सीएम ने आज विधायक पद की शपथ ली। वहीं विधायकी की शपथ लेने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चंपावत की जनता का आभार जताया। सीएम ने कहा कि 93 प्रतिशत नहीं चंपावत की जनता ने मुझे 100 प्रतिशत मतदान दिया है। इसके साथ सीएम ने कहा कि उत्कृष्ट राज्य बनाने के लिए काम किया जाएगा। प्रदेश में जल्द कॉमन सिविल कोड लागू होगा।