Friday, September 20, 2024
Latest:
उत्तराखंडक्राइम

क्राइम! 70 साल के बुजुर्ग ने बेरहमी से कर डाली पत्नी की हत्या

क्राइम! 70 साल के बुजुर्ग ने बेरहमी से कर डाली पत्नी की हत्या

देहरादून में एक व्यक्ति ने बड़ी बेरहमी से अपनी पत्नी के सर पर क्रिकेट के बल्ले से वार कर मौत के घाट उतार दिया। दरअसल पारिवारिक क्लेश के चलते व्यक्ति ने इस पूरी वारदात को अंजाम दिया।

मामला कोतवाली डालनवाला क्षेत्र के बलबीर रोड का है। जहां 73 वर्षीय बुजुर्ग राम सिंह ने अपनी 53 वर्षीय पत्नी उषा देवी को मौत के घाट उतार दिया। वहीं पुलिस द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी ने देर रात अपनी पत्नी के सर पर क्रिकेट बैट से मारा और तेज खून बहने से आरोपी ने 108 एम्बुलेंस के माध्यम से पत्नी को अस्पताल में ले गया जहां डॉक्टरों ने 53 वर्षीय उषा को मृत घोषित किया। इसके बाद आरोपी पति ने पुलिस को सूचना देकर पूरी घटना की जानकारी ख़ुद ही दी। पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी राम सिंह को अरेस्ट कर पूछताछ शुरू की जिसमे आरोपी ने अपना जुर्म कबूला, साथ ही पुलिस को बताया कि अभी 3 साल पहले ही आरोपी ने महिला से शादी की थी।लेकिन शादी के बाद से ही घर मे क्लेश चल रहा था।

वही मौके पर पहुंची एसपी सिटी सरिता डोबाल का कहना है कि आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। पूछताछ जारी है और अन्य कारणों का भी पता लगाया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *