देहरादून! पक्षी पतंग की डोर में फंसा, फायर सर्विस ने किया रेस्क्यू, जनता ने की प्रशंसा
देहरादून! पक्षी पतंग की डोर में फंसा, फायर सर्विस ने किया रेस्क्यू, जनता ने की प्रशंसा
फायर स्टेशन देहरादून को सूचना मिली की आई एम ए ब्लड बैंक के पास काफी बड़े पेड़ में पक्षी पतंग की डोर में फंसा हुआ है।
जिसे फायर सर्विस द्वारा सुरक्षित निकालकर वन विभाग की टीम के सुपुर्द किया गया। फायर टीम सुनील रावत, सुरेश गिरी, भूपेंद्र सिंह की जनता द्वारा काफी प्रशंसा की गई।