Friday, September 20, 2024
Latest:
उत्तराखंडक्राइम

देहरादून! शर्मनाक, अपनी सगी बहन के साथ दुष्कर्म करने वाला आरोपी भाई गिरफ्तार

देहरादून! शर्मनाक, अपनी सगी बहन के साथ दुष्कर्म करने वाला आरोपी भाई गिरफ्तार

देहरादून_

रायपुर पुलिस नें बहन भाई के रिश्ते को शर्मसार करने वाले भाई को 12 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर भेजा जेल

घटना का विवरण- दिनांक 21.3.23 को वादिनी नें थाना हाजिर आकर एक किता तहरीर दी जिसमे उसने अंकित किया कि मैं अपने मेरा बड़ा भाई के साथ रायपुर क्षेत्र में किराए के मकान पर रहती हूं मूल रूप से मुरादाबाद की रहने वाली हूं। मेरे मां और पिता का तलाक बहुत वर्ष पहले हो चुका है, जो अब कहां रहते हैं मुझे नहीं पता। मेरा सगा भाई जो ई रिक्शा चलाता है , रात को मुझे जबरदस्ती ड्रग्स खिलाकर मेरे साथ कई बार जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाये , मेरे मना करने पर वह तेजाब से जलाने की धमकी देता है और मेरे साथ मारपीट करता है। जससे वह एक माह कि गर्भवती है। घटना की गंभीरता को देखते थाना रायपुर में मुकदमा अपराध संख्या 163/23 धारा 376 भादवी में अभियोग पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना उपनिरीक्षक तनुजा शर्मा के सुपुर्द की गई।

गठित पुलिस टीम द्वारा दिनांक 22.4.23 को अभियुक्त भाई को सूचना के 12 घंटे के अंदर रिंग रोड से गिरफ्तार किया गया। जसे कड़ी पूछताछ के बाद माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया माननीय न्यायालय द्वारा अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है

पुलिस टीम
म0उनि0 तनुजा शर्मा
हे0कां0 संतोष कुमार
महिला कां0 शोभा
कॉ0 सौरव वालिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *