देहरादून! छात्रा की गोली मारकर हत्या करने वाला आरोपी अरेस्ट, इस वजह से सरेआम मारी थी गोली
देहरादून! छात्रा की गोली मारकर हत्या करने वाला आरोपी अरेस्ट, इस वजह से सरेआम मारी थी गोली
फोटो पर कमेंट और सीनियर से माफी क्या मंगवाई की छात्रा की चली गई जान। देहरादून में छात्रा की गोली मारकर हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर दिया है। आपको बता दें कि आरोपी ने तीन मार्च को सरेआम छात्रा की गोली मारकर हत्या कर दी थी। दरअसल आरोपी युवक ने छात्रा की फोटो पर कमेंट किया था जिसके बाद मृतिका ने सीनियर छात्रों से शिकायत कर पैर छूकर युवक से माफी मंगवाई थी।
कुछ दिन बाद आरोपी युवक की मुलाकात शाम को कॉलेज के पास छात्रा से हुई, जिस दौरान दोनों की कहासुनी हो गई। युवक ने छात्रा पर खुलेआम गोलियां दाग दी। पुलिस ने गंभीर हालत में छात्रा को अस्पताल में पहुंचाया लेकिन छात्रा ने दम तोड़ दिया। मृतक छात्रा हरिद्वार के ज्वालापुर की रहने वाली है जोकि डी फार्मा की पढ़ाई करने के लिए देहरादून में रहती थी,, वहीं आरोपी आदित्य तोमर शामली का रहने वाला था और अपनी सनक के चलते छात्रा पर बीच बाजार में गोलियां दाग दी। एसएसपी देहरादून जन्मेजय खंडूरी ने घटना का खुलासा किया है।