देहरादून! चेक बाउंस मामले में तीन लाख 22 हज़ार का भुगतना पड़ा अर्थ दंड, चार माह की जेल
देहरादून! चेक बाउंस मामले में तीन लाख 22 हज़ार का भुगतना पड़ा अर्थ दंड, चार माह की जेल
देहरादून में दो लाख के चेक बाउंस मामले में आरोपी को तीन लाख 22 हज़ार का अर्थ दंड और तीन माह के साधारण कारावास की सज़ा मिली है। अपर न्यायिक मजिस्ट्रेट 6, रविन्द्र देव मिश्र की अदालत ने ये फैसला सुनाया है। पीड़ित सुभाष डोरा 2014 से कई कोर्ट कचरी के चक्कर लगा रहा है। सुभाष डोरा की वकील सीमा चढ्ढा ने उन्हें न्याय दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई। आरोपी विकास भट्ट को कई बार नोटिस भी भेजा गया साथ ही कई बार NBW भी जारी हुआ।
चेक बाउंस मामले में पीड़ित पक्ष को अक्सर न्याय नहीं मिल पाता है लेकिन वकील सीमा चढ्ढा ने तमाम साक्ष्य और अपनी त्तपरता से सुभाष डोरा को न्याय दिलाया है।