Wednesday, November 13, 2024
Latest:
उत्तराखंड

देहरादून! परेड ग्राउंड पानी की टंकी में चढ़े दो युवक, ये है अहम कारण

देहरादून!

अपनी मांगों को लेकर अभियंता आक्रोश रैली को लेकर दो युवक चढ़े परेड ग्राउंड के समीप टंकी पर।

07 से 13 सालों से कनिष्ठ अभियंता संविदा के पद पर कार्यरत है लेकिन अभी भी उनको नियमित नहीं किया गया।

लगभग 304 कनिष्ठ अभियंता है जो अभी भी नियमितीकरण की मांग कर रहे हैं।

2017 में 05 साल की अवधि पूरी होने के बाद 38 कनिष्ठ अभियंताओं को नियमित कर चुके है,लेकिन इनकी नही हुई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *