चिंता! डेंगू के मामले बढ़े, लक्षण और बचाव जानिए
देहरादून में डेंगू के मामले रफ्तार पकड़ने लगे हैं। बुधवार को एक और महिला में डेंगू की पुष्टि के बाद जिले में अब तक कुल 12 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हो चुकी है। देहरादून के इंदिरा नगर में ज्यादातर कोरोना के मामले मिल रहे हैं। हालांकि गंभीर रूप से बीमार होने वालों की संख्या कम है।
डेंगू के लक्षण
डेंगू के लक्षण में मुख्य तौर पर तेज बुखार आना, सिर में तेज दर्द होना, आंखों के पीछे दर्द होना, बदन और जोड़ों में दर्द होना, स्वाद का पता ना चलना, चक्कर आना, जी घबराना और उल्टी आना आदि हैं।
डेंगू से बचाव
शरीर पर मच्छर से बचाव वाली क्रीम लगाएं, घर में नीम की पत्ती और उपलों का प्रयोग करें। पूरी बांह के शर्ट पहने, बुखार ज्यादा आए तो डॉक्टर को जरूर दिखाएं, आसपास किसी भी जगह पर पानी एकत्रित ना होने दें, कूलर बाल्टी टंकी आदि को समय-समय पर बदलते रहें।