दून पुलिस को मिली बड़ी क़ामयाबी, रिटायर्ड IPS के घर चोरी का ख़ुलासा
देहरादून में रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी के घर चोरी करने वाले तीन शातिर चोरों को दून पुलिस ने गिरफ्तार कर दिया है। जब पूरा परिवार शादी में जयपुर जा रखा था उस दौरान चोरों मौका देखकर लाखों की ज्वैलरी और सामान पर हाथ साफ कर दिया। पुलिस सीसीटीवी कैमरों की मदद से टोल टैक्स पर और फिर गाड़ी के फास्ट टैग के माध्यम से चोरों तक पहुंची। पुलिस ने बादलपुर जिला गौतमबुद्ध नगर नोएडा से चोरों को दबोचा।
बताते चलें कि रिटायर्ड आईपीएस के घर से यह बड़ी चोरी की गई थी जिसमें सोने के आभूषण, बिस्किट, सिक्के, चांदी के सिक्के और सोने की मूर्तियां चोर ले गये थे।
एसएसपी देहरादून जन्मेजय खंडूड़ी ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए कहा कि तीनों चोरों की मुलाकात जेल में हुई थी, जहां से उन्होंने आगे की चौरियां करने की योजना बनाई और जेल से बाहर आने के बाद मौका पाकर ऐसे घरों में चोरियां करने लगे जहां लोग नहीं रहते थे या फिर कुछ समय के लिए बाहर गये होते थे।