भारी बारिश के बीच इन ज़िलों में भूकंप के झटके
भारी बारिश के बीच इन ज़िलों में भूकंप के झटके
उत्तराखंड (uttarakhand earthquake)
देहरादून।।।
उत्तराखंड में लगे भूकंप के झटके
बारिश के बीच पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले में भूकंप के झटके
भूकंप का केंद्र बरीखालसा और तेजम रामगंगा नदी
भूकंप के झटकों से लोगों में दहशत का माहौल ।
पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी मदकोट क्षेत्र में 12 बजकर 57 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए थे
बागेश्वर जिला में 12.55 पर लोगों को भूकंप के झटके महसूस हुए
पिथौरागढ़ में आए भूकंप की तीव्रता रेक्टर पैमाने पर 3.6 मेग्नीट्यूट मापी गई है।
भूकंप से कोई नुकसान की सूचना नहीं
बताया जा रहा है कि झटका तेज था।
क्षेत्र में हो रही वर्षा के बीच भूकंप से दहशत बनी है।
कुछ लोग अपने घरों से बाहर निकल आए और फोन से एक दूसरे की कुलशक्षेम पूछने लगे।
जहां बारिश से भूस्खलन से लोगों की परेशानी बढ़ी हुई है। वहीं अब भूकंप से लोग दहशत में है।