आबकारी निरीक्षक की तपोवन में कार्रवाई,नियमो की अवेहलना पर टीम ने किया मुकदमा दर्ज
आबकारी निरीक्षक की तपोवन में कार्रवाई,नियमो की अवेहलना पर टीम ने किया मुकदमा दर्ज
नरेंद्र नगर टिहरी गढ़वाल तपोवन क्षेत्र में आबकारी निरीक्षक समरवीर सिंह बिष्ट के नेतृत्व में बड़ी कार्रवाई की गई… जहां नियमों की अवेहलना करने पर आबकारी निरीक्षक अपनी टीम के साथ पहुंचे और कार्यवाही की….. बताते चले कि तपोवन क्षेत्र में लगातार मिल रही सूचनाओं पर आबकारी की टीम आज अनप्लान हॉस्टल एंड कैफे पहुंचे, जहां कैफे मैं लाइव म्यूजिक और पार्टी चल रही थी और नियमों का पालन न करने पर होस्टल एंड कैफ़े के खिलाफ आबकारी अधिनियम में कार्यवाही को अंजाम दिया गया,इस दौरान कई होस्टल और कैफे में आबकारी टीम ने छापेमारी की,जिनसे देर रात तक टीम की पुछताछ जारी रही। आबकारी निरीक्षक द्वाराआबकारी निरीक्षक द्वारा बताया गया की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी तथा नियम विरुद्ध अवैध बार चलने पर मुकदमा कर जेल भेजा जाएगा