Thursday, December 12, 2024
Latest:
उत्तराखंडक्राइम

गुड वर्क थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस, बरामदगी के साथ स्कूटी चोरी आरोपी भी अरेस्ट

गुड वर्क थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस, बरामदगी के साथ स्कूटी चोरी आरोपी भी अरेस्ट

 

देहरादून_दिनांक 23.07.2024 को वादिनी निधि गुसाईं निवासी बद्रीपुर नेहरू कॉलोनी तथा दिनांक 22.07.24 को वादिनी अदिति डोभाल निवासी नंदादेवी एन्क्लेव बद्रीपुर ने थाना नेहरू कॉलोनी पर आकर 01 – 01 प्रार्थना पत्र दिया कि दिनांक 22.07.2024 को मेरी स्कूटी संख्या UK07BK-2513 को अज्ञात व्यक्तिय मेरे घर के बाहर से चोरी कर ले गये हैं तथा दिनांक 23.07.24 को स्कूटी न0 UK0AF7874 को मेरे घर के बाहर से अज्ञात व्यक्तियों द्वारा चोरी कर लिया गया है। जिस सम्बन्ध में थाना नेहरू कॉलोनी पर मु0अ0स0 240/24धारा 303(2) BNS तथा मु0अ0स0 244/24 धारा 303(2) BNS में अभियोग पंजीकृत किया गया अभियोग की विवेचना उ0नि0 नरेंद्र कोठियाल तथा उ0नि0 सतवीर के सुपुर्द की गयी ।
उक्त घटनाओ की गम्भीरता को देखते हुए थानाध्यक्ष की देखरेख मे थाना नेहरू कॉलोनी से टीमो का
गठन कर क्षेत्र में रवाना किया गया गठित पुलिस टीमों द्वारा सुराग रस्सी पता रस्सी/ सर्विलेंस तथा मुकबीर खास के माध्यम से आज दिनांक 28.07.2024 को अभियुक्त विकास पुत्र राजेश निवासी पंचपुरी मोहोला थाना डालनवाल देहरादून उम्र 25 को मय चोरी की स्कूटी न0 UK07BK 2513 व दीपक पुत्र सुरेश निवासी एकता विहार थाना रायपुर जनपद देहरादून उम्र 24वर्ष को मय चोरी की स्कूटी न0 UK08AF7874 के साथ मुकवीर खास की सटीक सूचना पर दीप नगर रेलवे के नीचे से दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया तथा बराद्मगी के आधार पर धारा 317(2) बीएनएस व 3(5) बीएनएस की बढ़ोतरी की गई।अभियुक्तों को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

बरामद माल
1.स्कूटी न0 UK07BK 2513 रंग काला
2.स्कूटी न0 UK08AF7874रंग काला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *