Wednesday, October 9, 2024
Latest:
उत्तराखंडक्राइम

हेड कॉन्स्टेबल ने ख़ुद को मारी गोली, पत्र में लिखी ये बात

हेड कॉन्स्टेबल ने ख़ुद को मारी गोली, पत्र में लिखी ये बात

उत्तर प्रदेश। बरेली के थाना शाही क्षेत्र की दुनका चौकी में बुधवार देर रात हेड कांस्टेबल नीरज चौधरी ने अपनी बंदूक से खुद को गोली मार ली। गोली गर्दन की हड्डी तोड़ती हुई आर-पार हो गई। घायल सिपाही की हालत गंभीर है। बरेली से उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। सिपाही ने खुद को गोली मारने से पहले एक पत्र लिखा है। पत्र में चौकी इंचार्ज और एक सिपाही पर आरोप लगाए हैं। घटना के बाद एसएसपी ने चौकी इंचार्ज और सिपाही को निलंबित कर दिया है।

हेड कांस्टेबल नीरज चौधरी मूल रुप से बिजनौर के रहने वाले हैं। दुनका चौकी में नीरज चौधरी ने बुधवार रात करीब 12.45 बजे अपनी बंदूक से खुद को गोली मार ली। इससे चौकी में हड़कंप मच गया। साथी पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे तो नीरज लहूलुहान हालत में जमीन पर पड़े मिले। पास में उनकी बंदूक पड़ी हुई थी। साथी पुलिसकर्मी उन्हें लेकर भोजीपुरा के मेडिकल कॉलेज पहुंचे। हालत गंभीर होने पर उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।

छानबीन के दौरान पुलिस को मौके से एक नोट मिला, जिसमें हेड कांस्टेबल नीरज चौधरी ने चौकी इंचार्ज अरविंद कुमार और सिपाही अमित शर्मा पर मानसिक उत्पीड़न करने का आरोप लगाया। पत्र में लिखा है कि चौकी इंचार्ज और सिपाही काफी दिनों से परेशान कर रहे हैं। बात-बात पर बेइज्जती करते हैं, जिसे बर्दाश्त नहीं कर पा रहा हूं। ये दोनों गलत कामों में लिप्त हैं। मुझे चौकी से हटाना चाहते हैं। मैं इनकी प्रताड़ना काफी दिनों से झेल रहा हूं। इनके खिलाफ कानून कार्रवाई होनी चाहिए।
एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने बताया कि दुनका चौकी में तैनात हेड कांस्टबेल ने आत्महत्या का प्रयास किया था। घायल सिपाही का मेरठ में उपचार कराया जा रहा है। उनकी हालत स्थित बनी हुई है। वहां उनके परिजन और पुलिस टीम भी है। घायल हेड कांस्टबेल ने चौकी इंचार्ज और एक सिपाही पर आरोप लगाए हैं। चौकी इंचार्ज और सिपाही को निलंबित कर दिया गया है। मामले में जांच के आदेश दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *