ट्रक और ट्रैक्टर ट्रॉली की जबरदस्त भिड़ंत, हादसे में 7 श्रद्धालुओं की मौत
उत्तराखंड से इस वक्त की बड़ी ख़बर आ रही है। जहां हादसे में अभी तक एक बच्चे सहित 7 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है वहीं कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
उधमसिंह नगर- उत्तर प्रदेश उत्तराखंड के बॉर्डर पर ट्रक ने ट्रैक्टर ट्राली को मारी टक्कर, ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार 7 लोगों की मौके पर मौत, 15 के करीब लोग गंभीर रूप से घायल, अन्य कुछ लोगों को आई मामूली चोट, सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए पहुंचाया बरेली अस्पताल, ट्रॉली में सवार होकर सभी जा रहे थे गुरुद्वारे, उत्तराखंड से लगे बहेड़ी उत्तर प्रदेश क्षेत्र की घटना, घटना के बाद एनएच 74 पर मचा हड़कंप। शक्तिफार्म के बस्गर क्षेत्र के रहने वाले थे सभी श्रद्धालु, उत्तम नगर स्थित गुरुद्वारे में जा रहे थे सभी श्रद्धालु। एक्सीडेंट मामले में एक बच्चे की भी किच्छा में हुई मौत। मौत का आंकड़ा पहुंचा सात !