अगले 24 घंटे बारिश को लेकर बहुत भारी, दून में बादल फटा
देहरादून (Dehradun)
देर रात भारी बारिश होने की वजह से देहरादून के थानो रोड पर सॉन्ग नदी पर बना पुल बहा।
देहरादून के मालदेवता क्षेत्र में बादल फटने की सूचना।
एसडीआरएफ और पुलिस की टीम मौके पर।
रायपुर विधायक उमेश काऊ भी मौके पर।
डोईवाला के बीच सॉन्ग नदी पर बना पुल टूटने से एक बाइक सवार के बहने की भी सूचना।।
अगले 24 घंटे अधिकत जिलों में भारी बारिश की संभावना।।
कृपया यात्रा करने से बचें।।
मौसम विभाग ने जारी किया है हाई अलर्ट।।
देहरादून के मालदेवता क्षेत्र में लोगों ने दहशत में गुजारी रात।।