उत्तराखंड के इन ज़िलों में बारिश का अलर्ट, अभी और बरसेगी आफ़त की बारिश
उत्तराखंड में बरस रही बारिश ने पहाड़ से लेकर मैदान तक एक बार फिर से जनजीवन अस्त-व्यस्त किया हुआ है। वहीं मौसम विभाग ने 27 अगस्त तक पूरे प्रदेश में बारिश का अलर्ट जारी कर फिर से मुश्किलें बढ़ा दी हैं। मौसम विभाग की मानें तो देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चम्पावत और उधमसिंह नगर के साथ-साथ पिथौरागढ़ और बागेश्वर में कुछ जगहों पर भारी से भारी बारिश की संभावना जताई है।
मौसम निदेशक की मानें तो 27 अगस्त तक बारिश के बाद बारिश में कुछ कमी आयेगी लेकिन कुमांऊं के कुछ क्षेत्रों में 28 और 29 अगस्त को भी कुछ जगहों पर भारी बारिश हो सकती है।