पहली से कक्षा 5वीं तक के स्कूल खुलने का अपडेट जानिए
उत्तराखंड में छठवीं से लेकर 12वीं तक की कक्षाएं सुचारू ढंग से संचालित हो रही हैं। ऐसे में कक्षा पांचवी तक के स्कूल कब खुलेंगे इस बात को लेकर लोगों के बीच चर्चाएं हैं। दरअसल जानकारी यह है कि निजी स्कूल संचालक पहली से पांचवी तक के स्कूल खोलने को लेकर तैयार हैं। हालांकि शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे निजी स्कूल संचालकों के विचार से अगर सहमत हो जाते हैं तो जल्द ही कक्षा एक से पांचवीं तक की कक्षाएं भी शुरू कर दी जाएंगी।
निजी स्कूल संचालक और शिक्षा मंत्री के बीच इस को लेकर एक अहम बैठक होने जा रही है। इस बारे में स्कूल एसोसिएशन का कहना है कि यूपी में पांचवी तक की स्कूल खोल दिए गए हैं। ऐसे में अब उत्तराखंड में भी स्कूल खोलने का वक्त आ गया है। ऑनलाइन पढ़ाई से बच्चों की पढ़ाई ठीक ढंग से नहीं हो पा रही है, उनको वैसा ज्ञान नहीं मिल पा रहा है। इसको लेकर निजी स्कूल संचालक शिक्षा मंत्री से पांचवी तक की कक्षाएं सुचारू ढंग से खोलने की पैरवी कर रहे हैं। उत्तराखंड में कोरोना मामलों की कमी के बाद 2 अगस्त से 9वीं से 12वीं और 16 अगस्त से 6वीं से 6वीं तक कि कक्षाएं शुरू हो गई हैं। सूत्रों की मानें तो सितंबर के पहले सप्ताह से 5वीं तक कि कक्षाएं भी सुचारू हो सकती हैं। इसके लिए सरकार गाइडलाइन जारी कर सकती है सरकार भी स्कूल खोलने के मूड में है ताकि छात्रों की पढ़ाई में नुकसान ना हो