आज से केदारनाथ हेली सेवा के लिए ऑनलाइन बुकिंग शुरू, जानें कैसे करें आवेदन
केदारनाथ धाम आने वाले तीर्थ यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. धाम के लिए आज यानी मंगलवार से हेली सेवा की ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो जाएगी। इसके लिए उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण यूकाडा ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। जानकारी यह भी है कि 1 अक्टूबर से हेली सेवा शुरू हो जाएगी।
तीर्थयात्री बुकिंग के लिए http://heliservices.uk.gov.in वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
उत्तराखंड में 18 सितंबर से चार धाम यात्रा शुरू हो चुकी है। लेकिन अभी केदारनाथ जी के दर्शन जाने वाले तीर्थयात्रियों के लिए हेली सेवा शुरू नहीं थी। अब हेली सेवा संचालन की तैयारियां पूरी हो गई है जिससे यात्रियों में खुशी है।
कहां-कहां होगा हेली सेवाओं का संचालन
सिरसा, फाटा और गुप्तकाशी हेलीपैड से हेली सेवाओं का संचालन किया जाएगा।