बड़ी ख़बर! पथराव करने वाले युवाओं की पहचान, वित्तीय फंडिंग वाले खाते फ्रीज़।
देहरादून – फरवरी को राजधानी देहरादून में हुए बेरोजगार संघ के प्रदर्शन के दौरान पथराव को लेकर पुलिस ने कड़ा रुख अख्तियार किया है। आईजी गढ़वाल के.एस. नगन्याल का कहना है कि पथराव करने वाले युवाओं की पहचान हो चुकी है। युवाओं को फंडिंग करने वाले बैंक खातों को फ्रीज किया गया है।
युवाओं को फंडिंग करने वालों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है देहरादून की कुछ कोचिंग संस्थानों की भूमिका भी संदिग्ध मिली है, उसके बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है। उनका कहना है कि प्रदर्शन के दौरान पथराव करने वालों के बयान दर्ज कराने के लिए नोटिस दिया जा रहा है।
पूरे मामले में पुलिस सख्त कानूनी कार्रवाई कर रही है, ताकि उपद्रव करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जा सके।
आपको बता दें कि पथराव घटना के मामले में पुलिस ने धारा 147, 186, 188, 307, 332, 341, 353, 427, 324 के साथ 3/4 लोक संपत्ति निवारण अधिनियम और 7 क्रिमिनल एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है जिसकी जांच जारी है। बॉबी पंवार के साथ कुल 13 नामजद आरोपी हैं।