Friday, February 14, 2025
Latest:
उत्तराखंड

आईपीएस अजय सिंह को मिला सम्मान, शानदार काम का मिला SKOCH अवॉर्ड

आईपीएस अजय सिंह को मिला सम्मान, शानदार काम का मिला SKOCH अवॉर्ड

मिशन ई सुरक्षा चक्र साइबर डिजिटलाइजेशन प्रोजेक्ट को मिला गुड गवर्नेंस में फाइनल अवार्ड साथ ही मिशन हेल्थ प्रोजेक्ट को सेमीफाइनल अवार्ड। Ashok Kumar IPS, DGP ने SSP हरिद्वार अजय सिंह को दी बधाई। उनके SSP एसटीएफ के कार्यकाल के दौरान साइबर ठगी व आर्थिक अपराध के मामलों में पीड़ित को तत्काल राहत प्रदान करने व साइबर अपराध पर तुरंत कार्यवाही करने हेतु यह प्रोजक्ट शुरू किये गए थे।

वर्ष 2003 से SKOCH Group Development Foundation द्वारा यह पुरस्कार उन राज्यों, संगठनों, संस्थाओं एवं व्यक्तियों को दिया जाता रहा है जिन्होंने अपने क्षेत्र में नवीन तकनीकी एवं नवीन ज्ञान पर आधारित कार्य किए हों ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *