उत्तराखंड महंत नरेन्द्रगरी हुए ब्रह्मलीन, संदिग्ध परिस्थितियों में निधन September 20, 2021 Pahad Times प्रयागराज: साधु संतों की सबसे बड़ी संस्था अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद से जुड़ी बड़ी खबर। अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि हुए ब्रह्मलीन प्रयागराज के बाघमबरी मठ में हुआ निधन। मौत की वजह अभी साफ नहीं। साधु संतों में शोक की लहर।।