हरिद्वार में होगी कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा, भाजपा के कुशासन के मुक्ति चाहती है जनता- मथुरा दत्त जोशी
कुमाऊं के बाद अब कांग्रेस गढ़वाल क्षेत्र के हरिद्वार जिले में अपनी परिवर्तन यात्रा शुरू करने जा रही है। 18 सितंबर से हरिद्वार की सभी ग्यारह विधानसभाओं में कांग्रेस परिवर्तन यात्रा निकालेगी। यात्रा के जरिये कांग्रेस बीजेपी सरकार को घेरने का काम करेगी साथ ही केंद्र और राज्य सरकार की जन विरोधी नीतियों को जनता के सामने रखेगी। इससे पहले कांग्रेस ने कुमाऊं में चार दिन तक अपनी परिवर्तन यात्रा निकाली जिसका समापन हो चुका है। अब 18 से 21 सितंबर तक हरिद्वार में कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा होगी।
कांग्रेस के संगठन महामंत्री ने बताया कि यात्रा में कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेता शामिल रहेंगे। मथुरा दत्त जोशी ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उत्तराखंड की जनता भाजपा के कुशासन से मुक्ति चाहती है। जोशी ने कहा कि हरिद्वार के बाद पर्वतीय क्षेत्रों में कांग्रेस अपनी परिवर्तन यात्रा निकालेगी।