उत्तराखंड में पहुंचा मानसून, इन ज़िलों के लिए रेड अलर्ट जारी
उत्तराखंड में पहुंचा मानसून, इन ज़िलों के लिए रेड अलर्ट जारी
उत्तराखंड में मानसून पहुंच गया है। आज पूरे प्रदेश में अच्छी बारिश हो रही है, वहीं तीन जिलों के लिए आज मौसम विभाग ने रेड अलर्ट भी जारी किया है। बागेश्वर,पिथौरागढ़ और नैनीताल के लिए मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं आने वाले दिनों में भी ज्यादातर इलाकों में भारी बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है, जिसमें पिथौरागढ़, बागेश्वर, चमोली, नैनीताल, रुद्रप्रयाग और देहरादून जिले शामिल हैं। अभी पांच जुलाई तक प्रदेश में मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। बारिश के दौरान मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह भी दी है।