Friday, January 17, 2025
Latest:
उत्तराखंड

हरिद्वार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की लिए अधिसूचना जारी, ये है चुनावों का पूरा शेड्यूल

हरिद्वार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (Haridwar Panchayat Election)

 

हरिद्वार में पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही दावेदारों में खुशी की लहर देखी जा रही है। पिछले एक साल चुनाव ना होने के कारण ग्रामीण छेत्रो में सरकार द्वारा वाले कार्य बाधित थे जिसके चलते स्थानीय ग्रामीण के लोगो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। शासन द्वारा पंचायत चुनाव को अधिसूचना जारी कर दी है। ग्राम प्रधान क्षेत्र पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्य पद के लिए चुनाव होना तय हो गया है।

 

6 सितंबर से 8 सितम्बर एक नामांकन की तारीख तय हो गई है। 9 सितंबर से 11 सितंबर के बीच नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। 12 सितंबर को नामांकन वापसी की तिथि तय की गई है। जिसमे 26 सितंबर को मतदान और 28 सितंबर को मतगणना होंगी आपको बता दें कि लंबे समय से हरिद्वार जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव नहीं हुए थे। पिछले 1 साल से प्रशासन को प्रशासक नियुक्त किया हुआ था। वही हरिद्वार के जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय ने बताया की शासन द्वारा अधिसूचना जारी हुई है और यह सूचना आयोग ने जाएगी उसके बाद चुनाव आयोग अपनी अधिसूचना जारी करेगा साथ ही प्रशासन द्वारा सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *