अब इलेक्ट्रिक बसों से कीजिए देहरादून से दिल्ली का सफ़र, जानिए पूरी डिटेल्स
देहरादून
शनिवार से देहरादून से दिल्ली के लिए इलेक्ट्रिक बस सेवा शुरू हो जाएगी। आज परिवहन मंत्री हरी झंडी दिखाकर इन बसों को रवाना करेंगे। देहरादून से दिल्ली का सफर इन बसों से और ज्यादा आरामदायक हो सकेगा। दिल्ली सरकार ने दिल्ली में बीएस- 4 वाहनों का दिल्ली में प्रवेश में रोक लगाने का पत्र उत्तराखंड सरकार को भेजा था हालांकि इस रोक में 31 मार्च तक छूट दी गई है। परिवहन निगम बीएस- 6 मानक की बसें भी खरीद रहा है।
इसी बीच चार इलेक्ट्रिक बसें देहरादून पहुंच चुकी हैं। यह बसें देहरादून से दिल्ली के लिए चलेंगी। बताते चलें कि निगम जल्द ही 610 नई बसें खरीदकर बसों का बेड़ा बढ़ाने भी जा रहा है। फिलहाल आप इन बसों के आरामदायक सफर का लुत्फ लीजिए।