देश के अंतिम गांव माणा में पीएम मोदी, विपक्षी पार्टियों पर साधा निशाना, कही ये बड़ी बात
पीएम मोदी आज उत्तराखंड में हैं। पीएम ने कनेक्टिविटी की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास करने के बाद। माणा गांव में एक जनसभा को संबोधित किया। पीएम ने माणा गांव में सड़क और हेमकुंड साहिब रोपवे परियोजनाओं का शिलान्यास किया। पीएम की जनसभा में दो हज़ार से अधिक लोग जुटे।
पीएम मोदी ने कहा देश में अब गुलामी की मानसिकता खत्म करने की जरूरत है। पहले की सरकारों ने भारत के लोगों के साथ छलावा किया। लेकिन आज हमारी सरकार इस ओर काम कर रही है।
पीएम मोदी ने 25 साल पहले का जिक्र करते हुए कहा मैंने माणा में 25 साल पहले भाजपा कार्यसमिति की बैठक बुलाई थी। कुछ कार्यकर्ता मुझसे नाराज हो गये थे। उन्होंने कहा था कि इतनी दूर बैठक क्यों बुलाई। तब मैंने कहा था जिस दिन उत्तराखंड के दिल में माणा गांव के लिए जगह बन जाएगी। उस दिन वहां के लोगों के दिल में भाजपा के लिए जगह बन जाएगी।