Saturday, October 5, 2024
Latest:
उत्तराखंड

इसी महीने पीएम मोदी, राहुल गांधी, जेपी नड्डा और केजरीवाल का उत्तराखंड दौरा, जानिए कौन कब और कहां आ रहा

उत्तराखंड! इसी महीने पीएम मोदी, राहुल गांधी, जेपी नड्डा और केजरीवाल का उत्तराखंड दौरा, जानिए कौन कब और कहां आ रहा

उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव से पहले केंद्रीय नेताओं के ताबड़तोड़ दौरे शुरू हो गए हैं। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 18 दिसंबर को उत्तराखंड के हरिद्वार के दौरे पर रहेंगे। जेपी नड्डा उत्तराखंड में बीजेपी की विजय संकल्प यात्रा की शुरवात हरिद्वार से करेंगे। यात्रा का मकसद जन-जन तक बीजेपी की नीतियों को पंहुचना है।

इसके साथ ही पीएम मोदी 24 दिसम्बर को उत्तराखंड के कुमाऊँ मंडल में करेंगे बड़ी रैली, रुद्रपुर या हल्द्वानी में होगी रैली।

वही 16 दिसंबर को राहुल गांधी उत्तराखंड के देहरादून आ रहे हैं। जहां वह एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे जिसकी तैयारियों में उत्तराखंड कांग्रेस जुटी हुई है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 14 दिसम्बर को करेंगे काशीपुर में जनसभा
11 दिसम्बर को होने वाली काशीपुर जनसभा कार्यक्रम को जनरल विपिन रावत के आकस्मिक निधन के चलते किया गया था रद्द।
14 दिसम्बर को काशीपुर के रामलीला मैदान में जनसभा को दोपहर 1 बजे करेंगे सम्बोधित।

उत्तराखंड में चुनाव बहुत करीब है. ऐसे में लगातार भाजपा हो या कांग्रेस या फिर उत्तराखंड में अपनी राजनीतिक जमीन मजबूत कर रहे आम आदमी पार्टी, इन सभी के ताबड़तोड़ दौरे उत्तराखंड में हो रहे हैं। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देहरादून में आकर एक विशाल जनसभा को कर चुके हैं। वहीं अब कुमाऊं में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंच रहे हैं। इसके साथ ही राहुल गांधी देहरादून आ रहे हैं जहां वह कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम करेंगे और एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *