Thursday, December 12, 2024
Latest:
क्राइम

सावधान! देहरादून में फ़र्ज़ी एमडीडीए अफ़सर, आप न हो जाना शिकार

देहरादून!

देहरादून में आपके पास फर्जी एमडीडीए के अफसर बनकर ठग आ सकते हैं। जी हां! देहरादून में फर्जी एमडीडीए अफसर बनकर, दो युवकों द्वारा एक व्यक्ति से, घर का नक्शा पास कराने का डर दिखाकर 50 हज़ार की वसूली करने का मामला सामने आया है। ये युवक हाथ में फर्जी फ़ाइल और फीता दिखाकर लोगों से फ़र्ज़ी एमडीडीए का अफसर बनकर ठगी करते थे।

सहस्त्रधारा रोड पर खुद को एमडीडीए का अफसर बताकर भवन स्वामी से आरोपियों ने 50 हज़ार वसूले। पहले तो डर की वजह से भवन स्वामी ने आरोपियों को 50 हज़ार दे दिए। लेकिन बाद में भवन स्वामी को जब शक हुआ, तो उसने पूरी वारदात पुलिस को बताई। रायपुर पुलिस की सूझबूझ से ये बड़ा ख़ुलासा हुआ। रायपुर पुलिस ने मामले का ख़ुलासा करने के साथ ही दोनों आरोपियों को अरेस्ट भी कर दिया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *