सुब्रमण्यम स्वामी के लेटर के बाद विरोध शुरू, सीएम धामी को सुब्रमण्यम ने लिखा ये पत्र
सुब्रमण्यम स्वामी के लेटर के बाद विरोध शुरू, सीएम धामी को सुब्रमण्यम ने लिखा ये पत्र
देहरादून_ भाजपा नेता और राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी द्वारा राज्य सरकार को लिखे गए खत का सामाजिक कार्यकर्ता अभिनव थापर ने विरोध किया है। उन्होंने कहा कि जो नियुक्तियां अवैध हुई हैं उनको दोबारा कैसे बहाल किया जा सकता है कहा कि सुब्रमण्यम स्वामी अपने उस खत को वापस ले जो उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को लिखा है।
साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि जब मामले में चाहतों को नौकरी दी गई है साथ ही पैसों का भी लेनदेन किया गया है तो उन बर्खास्त कर्मियों को दोबारा कैसे नियुक्त किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में हाईकोर्ट में भी उनके द्वारा पीआईएल दाखिल की गई है जिस पर अभी सुनवाई होनी बाकी है। बता दें कि विधानसभा से बर्खास्त कर्मचारी पिछले लंबे समय से लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं और बहाली की मांग कर रहे हैं इसी बाबत सुब्रमण्यम स्वामी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कहा है कि उन्हें बहाल कर दिया जाए।