रामनवमी पर रघुनाथ कीर्ति के छात्रों ने ली गंगा निर्मलता की शपथ
रामायण पाठ, गंगा में सफाई अभियान
रामनवमी पर रघुनाथ कीर्ति के छात्रों ने ली गंगा निर्मलता की शपथ
डॉ.वीरेंद्रसिंह बर्त्वाल
(जनसंपर्क अधिकारी)
केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय श्री रघुनाथ कीर्ति परिसर,देवप्रयाग के विद्यार्थियों ने रामनवमी पर रामायण पाठ किया तथा गंगा घाट की सफाई कर गंगा को निर्मल रखने की शपथ ली। पौडी़ जिला प्रशासन के निर्देश और मार्गदर्शन पर ‘नमामि गंगा’ के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में छात्रों ने गंगा में पडी़ पॉलीथिन,गंदे कपडो़ं और प्लास्टिक की बोतलों को निकाल एक जगह एकत्र किया। बाद में गंगा आरती की गयी।
आज परिसर में सुबह वाल्मीकि रामायण का पाठ किया गया। शाम पांच बजे निदेशक प्रो.पीवीबी सुब्रह्मण्यम के संरक्षण में छात्र रामकुंड स्थित गंगा घाट पर गये। वहाँ एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ.सुरेश शर्मा ने छात्रों को गंगा को स्वच्छ रखने की शपथ दिलायी। इसके बाद राष्ट्रीय सेवा योजना की विंग समेत सभी छात्रों ने गंगा से गंदे कपड़ों पॉलिथीन प्लास्टिक की बोतलें तथा लकड़ियों को हटाया। निदेशक तथा प्राध्यापकों ने भी सफाई में योगदान दिया।निदेशक प्रो.सुब्रह्मण्यम ने कहा कि प्रत्येक शुक्रवार को छात्र गंगा आरती से पहले सफाई करेंगे। उन्होंने छात्रों का आह्वान किया कि इस शपथ को अपने जीवन का अहम हिस्सा बना हमारी संस्कृति की रीढ़ की निर्मलता के प्रति प्रतिबद्ध रहें। उन्होंने कहा कि शपथ को हमेशा के लिए हृदयंगम कर लें।
इस अवसर पर गंगा आरती और श्री सूक्त का पाठ किया गया। कार्यक्रम में यजमान की भूमिका में आचार्य द्वितीय वर्ष के छात्र अनिल भट्ट रहे। इस अवसर पर डॉ.अंकुर वत्स,डॉ.दिनेशचन्द्र पाण्डेय,डॉ.वीरेन्द्रसिंह बर्त्वाल आदि उपस्थित थे।