उत्तराखंड में आफ़त की बारिश का अलर्ट, तीन जिलों में भारी बारिश की संभावना
उत्तराखंड मौसम (Weather Update Uttarakhand)
प्रदेश में अभी आफत की बारिश से राहत नहीं है। मौसम विभाग ने आने वाले तीन से चार दिनों के लिए फिर से अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम के अलर्ट से लोगों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। आज (शनिवार) देहरादून, टिहरी नैनीताल जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है। प्रदेश में 30 अगस्त तक भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा पूरे प्रदेश में बारिश और कहीं-कहीं आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना। आप मौसम की जानकारी के बाद ही यात्रा करें। सड़कों की स्थिति का पता लगाकर यात्रा करें। मौसम में नदी किनारे रहने वाले लोग सतर्क रहें।