मार्मिक: सड़क पर फेंकी नवजात के लिए देवदूत बनी रायवाला पुलिस, नामकरण कर नाम रखा ‘परी’
एक नवजात बच्ची को किसी ने सड़क किनारे छोड़ दिया। नेपाली फार्म के पास सोमवार को सड़क किनारे चादर पर लिपटी नवजात मिली. करीब रात दो बजे रायवाला की चीता पुलिस के जवान संदीप और सोमवीर गश्त पर थे. उन्होंने सड़क किनारे चादर में लिपटे शिशु को जब पास जाकर देखा तो चादर में लिपटी नवजात बच्ची थी. जिसे कोई छोड़कर चले गया था. थानाध्यक्ष रायवाला अमरजीत सिंह को जब चीता ने इस मामले की सूचना दी तो उन्होंने तुरंत बच्ची को अस्पताल पहुंचाया. थानाध्यक्ष रायवाला अमरजीत सिंह ने बताया कि बच्ची कुछ ही घंटो पहले जन्मी थी, जिसे कोई छोड़कर चले गया. गनीमत ये रही की जंगली जानवरों की नजर मासूम पर नहीं पड़ी. पुलिस इस पूरे मामले पर छानबीन भी कर रही है. वहीं बच्ची पूरी तरह से स्वस्थ है.थाने में बच्ची को पुलिस ने अपने पास रखा. थानाध्यक्ष अमरजीत रावत ने बताया कि बच्ची को सभी ने बहुत प्यार दिया और उसका नाम ‘परी’ रखा है. बच्ची के पूरे स्वस्थ हो जाने के बाद उसे शिशु निकेतन में भेज दिया है. शिशु निकेतन जाते समय थाने के सभी पुलिसकर्मियों की आंखे नम थी.