चारधाम यात्रा में आने के लिए सभी का रजिस्ट्रेशन होगा अनिवार्य, प्रशासन जुटा तैयारियों में
चारधाम यात्रा में आने के लिए सभी का रजिस्ट्रेशन होगा अनिवार्य, प्रशासन जुटा तैयारियों में
गंगोत्री और यमुनोत्री 3 मई को और 6 मई को केदारनाथ के कपाट दर्शन के लिए खुल जाएंगे। वहीं 8 मई को बद्रीनाथ मंदिर दर्शन के लिए देश विदेश के लोगों के लिए खुल जाएंगे। केदारनाथ के लिए हेलीकॉप्टर सेवा की बुकिंग भी जोर शोर से शुरू हो चुकी है, जिसको देखकर लग रहा है कि इस साल चारधाम यात्रा के श्रद्धालुओं की सँख्या में इजाफा होगा इसके लिए प्रशासन अब पूरी तरह से तैयारियों में जुटा है।
आगामी तीन मई से शुरू होने वाली चारधाम यात्रा को लेकर प्रशासन ने कमर कस ली है और यात्रा से सम्बंधित सभी व्यवस्थाएं दुरस्त करने में जुट गया है। यात्रा मार्ग से लेकर अन्य व्यवस्था यात्रा शुरू होने से पहले ठीक करने में प्रशासन ने ताकत झोंक दी है। पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने बताया कि चारधाम यात्रा को लेकर लगातार मोनिटरिंग जारी है, सभी पहुलुओं को ध्यान में रखकर चारधाम यात्रा की तैयारी की जा रही है। केदारनाथ में बनी आदिगुरू शंकराचार्य की विशाल समाधि भी इस बार सभी लोगों को दर्शन हेतु खुली रहेगी।
आपको बता दें कि बद्रीनाथ और केदारनाथ में निर्माण कार्य चल रहे हैं जिस पर कई काम यात्रा से पूर्व ही पूरे कर लिए जाएंगे, बद्रीनाथ धाम के पुनः निर्माण का प्रधानमंत्री मोदी का प्रोजेक्ट है उसके लिए चुनाव आचार सहिंता से पहले ही 2 हजार करोड़ रुपये जारी कर दिए थे, जिनमे लगभग 65 करोड़ के कार्य चल रहे हैं।