सेवनिवृत सी.पी. डोभाल को मानद उपाधि से किया गया सम्मानित
सेवनिवृत सी.पी. डोभाल को मानद उपाधि से किया गया सम्मानित
देहरादून – वन विभाग से सेवानिवृत सी. पी. डोभाल को उत्तराखंड योग एसोसिएशन ने मानद उपाधि से सम्मानित किया है। 75 वर्षीय चंडिका प्रसाद डोभाल ने लम्बे समय तक वन विभाग में सर्वेयर के पद पर अपनी सेवाएं दी हैं। डोभाल ने जहाँ वन विभाग की हज़ारों एकड़ वन भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया वहीँ खेलकूद, बेडमेंटेन और सामाजिक कार्य में भी डोभाल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
20 फ़रवरी 2024 को उत्तराखंड योगा असोसिएशन के अध्यक्ष अमित भट्ट और सचिव अरविन्द कोटनाला ने सी. पी. भट्ट को मानद उपाधि से सम्मानित किया।
यहाँ जानना ये भी ज़रूरी है की डोभाल आज भी एक युवा स्फूर्ति वाले वन भूमि की रक्षा करने में अग्रणी वह प्रेरणा के स्रोत है हजारों एकड़ वन भूमि को बचाने में वह अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुके हैं और यही कार्य आज भी उनका जारी है।