महंगा हुआ रोडवेज, निजी बस और ऑटो-विक्रम का सफर
Uttrakhand:
महंगा हुआ रोडवेज, निजी बस और ऑटो-विक्रम का सफर।।
किराए में की गई बढ़ोतरी ।।
रोडवेज बसों के लिए मैदानी मार्गों पर किराया 105 पैसे से बढ़ाकर 128 पैसे और पर्वतीय मार्गों पर 150 पैसे से बढ़ाकर 183 पैसे प्रति किमी।।
चारधाम यात्रा रूट पर चलने वाली बसों का किराया 55 रुपये से बढ़ाकर 70 रुपये प्रति किमी।।
सिटी बसों का किराया सात रुपये से बढ़ाकर नौ रुपये प्रति दो किलोमीटर।।
ऑटो का किराया शुरुआती दो किलोमीटर के लिए 50 से बढ़ाकर 60 रुपये।।
पांच से सात सवारी क्षमता वाले टेंपो का किराया पहले दो किलोमीटर के लिए 40 रुपये से बढ़ाकर 50 रुपये।।
टैक्सी-मैक्सी का किराया मैदानी मार्गों पर 14 से बढ़ाकर 16 रुपये, पर्वतीय मार्गों पर 16 से बढ़ाकर 18 रुपये प्रति किलोमीटर।।
ठेका बस का किराया 20 सीट क्षमता तक वाली बस के लिए मैदानी मार्ग पर 50 से बढ़ाकर 61 रुपये, पर्वतीय मार्गों पर 55 से बढ़ाकर 67 रुपये प्रति किलोमीटर।।
ई-रिक्शा में चार सवारियां, 12 रुपये प्रति किमी किराया तय।।