Thursday, December 12, 2024
Latest:
उत्तराखंड

देहरादून में धर्मांतरण के आरोप में बवाल, हिंदुओं का जबरन धर्म परिवर्तन का आरोप

देहरादून _  राजधानी देहरादून के थाना डालनवाला क्षेत्र की ईसी रोड पर धर्मांतरण के आरोप में हंगामा हो गया। जिसके चलते भारी संख्या में हिंदू संगठन के पदाधिकारी वहां पहुंच गए। काफी देर तक ये हंगामा चलता रहा।

बताया जा रहा था कि रवि फ्रांसिस नाम के व्यक्ति के यहां प्रार्थना सभा चल रही थी,, आरोप लगाने वाले लोगों का कहना है कि हिंदू धर्म की कुछ महिलाएं युवा और बच्चे भी उसमें शामिल थे। हिंदू संगठनों का आरोप है कि हिंदुओं का धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है। वहीं दूसरे पक्ष का कहना है कि वह खुद प्रार्थना सभा में शामिल होते हैं, उन पर किसी का कोई दबाव नहीं है।

वहीं हिंदू संगठनों के साथ जमकर शोर-शराबा भी हुआ मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत करा दिया है। फिलहाल किसी की तरफ से अभी थाने में कोई तहरीर खबर लिखे जाने तक नहीं दी गई है। पुलिस का कहना है कि कोई तहरीर मिलेगी तो ही वो इस मामले पर कुछ कह सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *