रुद्रप्रयाग! नैणी पोण्डार गाँव की दिदी भुल्यों द्वारा रामलीला व ड्रामा का मंचन
रुद्रप्रयाग:
जनपद रुद्रप्रयाग के सुदूरवर्ती ग्राम सभा नैणी पोण्डार बसुकेदार में महिला मंगल दल द्वारा समस्त ग्राम वासियों एवं नवयुवक मंगल दल के सहयोग से तीन दिवसीय रामलीला एवं ड्रामा का सुंदर मंचन किया जा रहा है। रामलीला का मंचन आज से शुरू हो गया है। रामलीला के मंचन में खास बात है कि यह गढ़वाली भाषा में भी किया जा रहा है।
रामलीला का मंचन पहले दिन गढ़वाली, दूसरे दिन हिंदी और तीसरे दिन फिर गढ़वाली में किया जाएगा। जनपद रुद्रप्रयाग के सुदूरवर्ती ग्राम सभा नैणी पोण्डार में रामलीला का यह मंचन दोपहर 12 से शाम 4 बजे तक किया जा रहा है।
नाटक मंडली अद्यक्ष रश्मि देवी, महिला मंडल अद्यक्ष नीतू देवी, ग्राम प्रधान राजेश बिष्ट और समस्त ग्रामवासी नैणी पोण्डार ने सभी लोगों को आमंत्रित किया है। आप भी अगर जनपद रुद्रप्रयाग के इस गांव के नजदीक हैं तो तीन दिवसीय रामलीला और ड्रामा का जो सुंदर मंचन है उसका लुत्फ़ ले सकते हैं।