Friday, January 17, 2025
Latest:
क्राइम

दून एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई, ऑनलाइन सट्टा गिरोह का भांडाफोड़

देहरादून एसटीएफ की ताबड़तोड़ कार्रवाई चल रही है। आई.पी.एल. टूर्नामेंट में ऑनलाइन सट्टे पर स्पेशल टास्क फोर्स की देर रात कार्यवाही हुई गुरुग्राम हरियाणा से नेटवर्क ऑपरेट हो रहा था. इसमें जनता व युवाओं को ज्यादा लाभ कमाने का प्रलोभन देकर कुछ लोगो द्वारा संगठित रूप से मैच में ऑनलाइन सट्टा कराया जाने की सूचना मिल रही थीइस प्रकार के ऑनलाइन सट्टे को राकेट111.कॉम सॉफ्टवेयर के माध्यम से गुरुग्राम से संचालित किया जा रहा था

देर रात आई. पी.एल.मैच के दौरान स्पेशल टास्क फोर्स टीम ने प्रकाश नगर,कैंट में एक मकान में ऑनलाइन सट्टे को संचालित करते अभियुक्त आशीष आहूजा को गिरफ्तार किया है. सट्टे में लगाये गए पांच लाख बासठ हज़ार रुपये के साथ पांच मोबाइल फ़ोन,एलसीडी, सेटअप बॉक्स,इंटरनेट मोडम,सट्टा रजिस्टर(लाखो का हिसाब किताब) बरामद किए गए।ऑनलाइन सट्टे में सह अभियुक्त रिशु जायसवाल की तलाश की जा रही है

आईपीएल में ऑनलाइन सट्टे पर एसटीएफ की कार्रवाई।।

ज्यादा पैसे कमाने का लालाच देने वाले गैंग पर कार्रवाई।।

देहरादून के प्रकाश नगर में ऑनलाइन सट्टा संचालित करने पर आशीष आहूजा गिरफ्तार।।

सट्टे में लगाए गये पांच लाख सहित कई अन्य सामान बरामद।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *