केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय श्री रघुनाथ कीर्ति परिसर के विद्यार्थियों ने परिसर में सफाई अभियान चलाते हुए प्लास्टिक कचरे को किया एकत्र
केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय श्री रघुनाथ कीर्ति परिसर के विद्यार्थियों ने परिसर में सफाई अभियान चलाते हुए प्लास्टिक कचरे को किया एकत्र
देवप्रयाग_ केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय श्री रघुनाथ कीर्ति परिसर के विद्यार्थियों ने परिसर में सफाई अभियान चलाते हुए प्लास्टिक कचरे को एकत्र किया। छात्रों ने परिसर की सड़क एवं मैदान से कचरा हटाया। परिसर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्त्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में चोक नालियों को खोलकर पानी की निकासी सुनिश्चित की गई।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर आयोजित अभियान का शुभारंभ परिसर के निदेशक प्रो.पीवीबी सुब्रह्मण्यम ने किया। छात्रों ने शोभायात्रा निकाल प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने का आह्वान करते हुए नारे लगाए। हल्की बूंदाबांदी के बीच अध्यापकों तथा छात्रों ने सड़क पर,छात्रावास के बाहर तथा शैक्षणिक भवन के आगे झाडू लगाए। इस अवसर पर पौधे भी लगाए गये। निदेशक प्रो.पीवीबी सुब्रह्मण्यम ने छात्रों का आह्वान किया कि सफाई केवल अभियान के तहत ही न हो,बल्कि सफाई के प्रति मन में हर समय भावना होनी चाहिए। सफाई हमें बीमारियों से दूर रखती है।
इस अवसर पर आईक्यूएसी संयोजक डॉ.सच्चिदानन्द स्नेही,एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ.सुरेश शर्मा आदि उपस्थित थे।