टिहरी: देवप्रयाग विधानसभा में बारिश से भारी नुकसान के चलते ग्रामीणों के बीच विधायक, हर संभव मदद का दिया आश्वासन
टिहरी: देवप्रयाग विधानसभा में बारिश से भारी नुकसान के चलते ग्रामीणों के बीच विधायक, हर संभव मदद का दिया आश्वासन
टिहरी की देवप्रयाग विधानसभा में पड़ने वाले सैकड़ों गांव में भारी बारिश ने बड़ा नुकसान किया है। यहां ग्रामीणों के जहां एक ओर खिलखिलाते खेत बह गए। वहीं गांव को जोड़ने वाले पुल भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं। ऐसे में जहां कई गांव में आवाजाही बाधित हो गई है, वहीं ग्रामीणों को इस भारी बारिश से बड़ा नुकसान हुआ है।
उधर क्षेत्र के विधायक विनोद कंडारी भारी बारिश से हुए नुकसान के बाद लगातार क्षेत्र में बने हुए हैं। विधायक कंडारी ने ग्रामीणों को हर संभव मदद देने की बात कही है, साथ ही संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि आपदा से जो नुकसान हुआ है उसका जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूर्ण किया जाए।
विधायक विनोद कंडारी ने कहा कि मेरी विधानसभा देवप्रयाग के धारकोट, पारकोट, धारी, डाग,खोला,सरकायणा बगड़, खर्क, कोटि आदि गावो में आपदा से जो नुकसान हुआ है उसका जायजा लिया है और सम्बन्धित विभाग के अधिकारियो को निर्देश कर आपदा से जो ग्रामीणों का नुकसान हुआ है और जो क्षेत्र में क्षति हुई है उस नुकसान की भरपाई करने को कहा है।
सोमवार को विधायक विनोद कंडारी ने विधानसभा देवप्रयाग के धारकोट, पारकोट, धारी, डाग,खोला,सरकायणा बगड़, खर्क, कोटि आदि गावो में आपदा से जो नुकसान हुआ है उसका जायजा लिया।