श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट आज होंगे बंद, सजाया गया धाम
श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट आज होंगे बंद, सजाया गया धाम
जोशीमठ। श्री बदरीनाथ धाम के कपाट आज शनिवार को शायंकाल 3.35 मिनट पर शीतकाल के लिए बंद हो जायेंगे। कपाट बंद होने के अवसर पर श्री बदरीविशाल पुष्प सेवा समिति ऋषिकेश द्वारा श्री बदरीनाथ मंदिर को भब्य रूप से फूलों से सजाया गया है।
कपाट बंद होने की प्रक्रिया के तहत
आज का कार्यक्रम
•सुबह 3 बजे मंदिर खुला।
•सुबह 4.30 बजे से अभिषेक पूजा/ बाहर से दर्शन
•दिन 8 बजे से मंदिर के अंदर दर्शन ।
•दिन 10.15 राज भोग।
•दिन 12.45 शायंकालीन पूजाएं।
•दिन 2 बजे उद्धव जी कुबेर जी का मंदिर गर्भ गृह से मंदिर परिसर आगमन
•दिन 2.15 बजे माता लक्ष्मी को गर्भ गृह में ले जाने की प्रक्रिया रावल जी का स्त्री भेष धारण
तथा
•दिन 3 बजे से कपाट बंद करने हेतु प्रक्रिया
•शाम 3.35 कपाट बंद