देहरादून में बुजुर्ग महिला की हत्या का खुलासा, ऐसे की गई थी हत्या
देहरादून में चार मार्च को हुई बुजुर्ग महिला की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। देहरादून के भंडारीबाग स्थित एक घर में अकेली रह रही बुजुर्ग महिला के घर में लूट के इरादे से ये हत्या की गई थी। हत्यारोपी महेंद्र सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर दिया है। आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसे ये एहसास था कि बुजुर्ग अपने घर में अकेली रहती है और उसके घर में काफी जेवरात और नकदी मिल सकती है। जिसके बाद उसने लूट का पूरा प्लान तैयार किया और रात को घर में घुसा। आरोपी महिला को डरा धमकाकर लूट करना चाहता था लेकिन महिला के चिल्लाने पर उसने डर की वजह से उसकी हत्या कर दी।