देहरादून सहित कई जगह फाइटर विमान उड़ने के पीछे बड़ी दिलचस्प है वजह, जानिए ये महत्वपूर्ण इतिहास और देखिए कहां-कहां उड़े विमान
देहरादून सहित उत्तराखंड में कई जगह विमान उड़ने के बाद सभी यह सोच रहे हैं कि आख़िर इसके पीछे की वजह क्या है। तो हम आपको बताते हैं की वजह क्या है, दरअसल 1971 के युद्ध में भारत-पाकिस्तान पर विजय के 50 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में आकाश में 9 विमानों की कलाबाजी हो रही है। वायु सेना के शौर्य का अभूतपूर्व प्रदर्शन है। भारतीय वायुसेना के राजदूत के रूप में जाने जाने वाली भारतीय वायु सेना का गठन एरोबेटिक इकाई सूर्य किरण एरोबेटिक टीम द्वारा रोमांचक प्रदर्शन किया गया है। जिसका उद्देश्य अपनी क्षमताओं के प्रदर्शन के अलावा सम्मानित रक्षा सेवाओं में शामिल होने के लिए युवाओं को प्रेरित करना भी है। देहरादून में भी हवाई सेना का शौर्य देखने को मिला नौजवानों की कलाबाजी का अभूतपूर्व प्रदर्शन हुआ।
मैप के ज़रिए जानिए कहां-कहां उड़े वायु सेना के विमान