Tuesday, September 17, 2024
Latest:
उत्तराखंडहेल्थ

आपकी ही रसोई में छिपा है आपके घने बालों का राज़, इस तेल को लगाने से बाल झड़ने की टेंशन ख़त्म

आपकी ही रसोई में छिपा है आपके घने बालों का राज़, इस तेल को लगाने से बाल झड़ने की टेंशन ख़त्म

देहरादून_ बालों की झड़ने की समस्या से आज हर कोई परेशान है। आजकल की लाइफ स्टाइल में यह समस्या आम हो चली है। एक बार बाल झड़ने अगर शुरू हुए तो फिर रोकना मुश्किल हो जाता है। यहां तक कि आप कई महंगे प्रोडक्ट्स भी खरीदते हैं लेकिन कोई रिजल्ट नहीं मिलता। आज जो उपाय हम आपको बताने वाले हैं उससे आपके बाल झड़ने से तो बचेंगे ही साथ ही बालों की चमक बढ़ेगी, बाल घने होंगे और मुलायम भी। बस आपको अपनी रसोई में जाकर यह तेल तैयार करना है।

तेल ऐसे होगा तैयार

कैस्टर ऑइल यानी अरंडी का तेल, नारियल तेल, मेथी दाना, करी पत्ता, प्याज और कलौंजी बीच। अब हम आपको विधि बताते हैं सबसे पहले एक चम्मच मेथी के दानों को भून ले फिर उसमें एक चम्मच कलौंजी के बीजों को हल्का गर्म कर ले अब इन दोनों को मिक्सी में पीसकर पाउडर बना दें। इसके बाद आपको 250ml नारियल का तेल लेना है 150ml अरंडी का तेल लेना है जिसे मिलाकर धीमी आंच में आप पकाने के लिए रख दीजिए जब तेल हल्का गर्म हो जाए तो आप उसमें मेथी और कलौंजी का पाउडर मिला लीजिए अब आपको इसमें हल्का झाग बनने को देखने को मिलेगा अब आपको कटी हुई बारीक 10 से 15 प्याज डाल देनी है जब प्याज हल्का भूरे रंग का हो जाएगा तो उसमें एक मुट्ठी करी पत्ता भी डाल दें अब इस तेल को हल्की आंच पर तकरीबन 30 मिनट तक पकाएं और गैस बंद कर दें अब यह तेल तैयार है इसे ठंडा होने के बाद किसी बोतल में भर सकते हैं अब आप इसे बाल धोने से 2 घंटे पहले तेल को बालों की जड़ों में लगाएं बाल धोने के बाद पहली बार में ही आपको रिजल्ट देखने को मिल जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *