आज की सबसे बड़ी ख़बर, विधानसभा नियुक्तियों पर बैठी जांच
आज की सबसे बड़ी ख़बर, विधानसभा नियुक्तियों पर बैठी जांच
विधानसभा नियुक्तियों पर जांच कमेटी बनाई गई है।।
एक माह में होगी विस में विवादित नियुक्तियों की जांच
Dk कोटिया की अध्यक्षता वाली 3 सदस्य कमेटी करेगा जांच
तब तक विधानसभा सचिव मुकेश सिंघल रहेंगे अवकाश पर
मुकेश सिंघल को, जांच में जब जब बुलाया जाएगा आना पड़ेगा
डीके कोटिया अध्यक्ष
अमनेद्र नयाल सदस्य
सुरेंद्र रावत सदस्य।
इन तीनों को समिति करेंगी जांच।।
2012 से 2022 तक कि भर्तियों की पहले जांच होगी।।
ज़रुरत पड़ी तो 2000 से 2011 तक हुई विधानसभा में भर्त्तियों की जांच होगी।।