मसूरी जाने के लिए ये हुआ अब ज़रूरी, बिना इन सबके नो एंट्री, पढ़िए ये ख़बर
दून जिलाधिकारी ने कोविड कर्फ्यू बढ़ने के बाद देहरादून जिले के लिए आदेश किये जारी।।
मसूरी में वीकेंड पर 15 हज़ार से अधिक पर्यटक नहीं जा सकेंगे।।
मसूरी जाने वाले पर्यटकों के लिए स्मार्ट सिटी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन ज़रूरी, 72 घंटे पूर्व तक की कोविड नेगेटिव रिपोर्ट, होटल बुकिंग के साक्ष्य जरूरी।।
पर्यटक क्षेत्र सहस्त्रधारा, गुच्चूपानी और मसूरी में तालाब, नदी और झरने आदि में जाने पर प्रतिबंध।।
पूरे प्रदेश में 21 सितंबर 2021 तक बढ़ाया गया है कोविड कर्फ्यू।।।