कार खाई में गिरी दो की मौते, महिला कांस्टेबल लापता
कार खाई में गिरी दो की मौते, महिला कांस्टेबल लापता
बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर देर रात हुए हादसे में 2 लोगों की जान चली गई जबकि उत्तराखंड पुलिस की महिला कॉन्स्टेबल अभी भी लापता है,जिसके लिए पुलिस और एसडीआरएफ अलकनंदा नदी के किनारे सर्च अभियान जारी है , देर रात लगभग ढाई बजे के आसपास यह हादसा बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बद्रीनाथ से 5 किलोमीटर पीछे और जोशीमठ बद्रीनाथ से 39 किलोमीटर आगे रंडाग बेड के पास हुआ ,अलकनंदा नदी में लापता कार का भी पता नही चल पाया है कार की अलकनंदा नदी के तीव्र वेग में बह जाने की आशंका है लापता के कार में होने की आशंका जताई जारही है,
हादसे में कार 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरी मृतकों में एक उत्तराखंड पुलिस के कॉन्स्टेबल का भाई तथा एक लापता महिला कॉन्स्टेबल की बहन की दोस्त है जो बद्रीनाथ धाम के दर्शनों के लिए आए थे लापता उत्तराखंड पुलिस की महिला कॉन्स्टेबल पौडी की रहने वाली बताई जा रही है जिसकी ढूंढ खोज की जा रही है
मृतको का विवरण :-
1- मोना उम्र 27 वर्ष निवासी उत्तर प्रदेश
2- अरुण कुमार S/O सोहन उम्र 33 वर्ष निवासी पौड़ी गढ़वाल।
लापता महिला कॉन्स्टेबल का नाम प्रेमलता
जो अभी भी लापता है। जो इन दिनों बद्रीनाथ धाम में चारों धाम की ड्यूटी पर तैनात थी